Thursday, October 13, 2011

ये उन दिनों की बात है..



ये उन दिनों की बात है,
जब आँखों से होती थी बातें |
वो शर्माती थी और बावरा मन था मचलता,
क्लास में पढ़ते कम थे और मुस्कुराते ज्यादा |
दिवाली की छुट्टियाँ आईं,
साथ में तन्हाईयाँ लाईं |
अच्छाई से बुराई हारी, 
पर मेरी किस्मत हुई धराशाई |
जो छुट्टियाँ ख़त्म हुई, 
चेहरे पर मुस्कान आई |
अरसों बाद उन्हें देखने का मौका था जो मिला,
क्लास पहुंचा तो उन्ही शर्माती हुई आँखों को पाया |
कुछ कह न सका बस देखता रहा,
शब्दों का इस्तमाल बेमानी जो था |
जो गौर किया तो यह मालूम पड़ा,
उन्होंने भी रात भर तारों  को गिना |
ये उन दिनों की बात है,
जब आँखों से होती थी बातें |

No comments:

Post a Comment